श्री भद्दीलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर चौथा समाधि दिवस – भीषण सड़क दुघर्टना में तीनों माता जी की समाधि मरण हो गया था

0
1152

भद्दीलपुर (डोभी/गया) :- आज दिनांक -19/01/2021 दिन मंगलवार को जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की गर्भ एवं जन्म स्थली “श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, डोभी (गया) में आचार्य श्री 108 चैत्यसागर जी महाराज की संघरत श्रीमति 105 अयोध्यामति माता जी, शरद पूर्णिमा माता जी एवं श्रीमति माता जी की चौथा समाधि दिवस भक्तिमय वातावरण में संम्पन्न हुआ।
विदित हो सन 2017 को आचार्य चैत्यसागर जी महाराज के ससंघ का शिखरजी (मधुवन) से मंगल विहार के क्रम में 19 जनवरी, 2017 को भद्दीलपुर जी तीर्थ क्षेत्र से कुछ दूर पर ही भीषण सड़क दुघर्टना में तीनों माता जी की समाधि मरण हो गया था। जिसका समाचार प्राप्त होते ही बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के मानद मंत्री श्री पराग जैन ने तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचकर तीनों माता जी की समाधि सम्पन्न करायी। आज इसी तीर्थ पर तीनों माता जी की भव्य समाधि बनी हुई जहाँ हर वर्ष समाधि दिवस के अवसर पर भव्य पूजन एवं अभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाता है।
इस तीर्थ पर यात्रियों की सुविधा के लिए कमरें एवं हॉल का निर्माण कराया गया है तथा भव्य मंदिर एवं गुम्बज का कार्य निर्माणाधीन है।
प्रबंधक श्री मनमोहन कुमार जैन श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र ग्राम – भदया, डोभी, जिला – गया (बिहार)