#ताजमहल के साये तले स्थित ताज खेमा के टीले पर #अर्हं_योग, जिस से रहता है , मन और तन दोनो स्वस्थ – मुनि श्री #प्रणम्यसागर

0
1451

आगरा, दि.17 अक्टूबर, 2021, आगरा के इतिहास मे पहली बार ताज के साये मे आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वावधान मे आयोजित हुआ, अर्हं ध्यान और योग! ताजमहल के साये तले स्थित ताज खेमा के टीले पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य अर्हं मुनि प्रणम्य सागर जी व चन्द्र सागर जी महाराज के द्वारा अर्हं ऐ ताज नाम से भारतीय जैन प्राचीन योग एवं ध्यान की मुद्राये, ऊं अर्हं नमः के उच्चारण के मध्य वहां उपस्थित सैंकड़ो लोगो को सिखाये।

इस अवसर पर बोलते हुए मुनि श्री प्रणम्यसागर जी ने कहा कि अर्हम योग मन और तन दोनो को स्वस्थ रखता है, अत: नित्य प्रात: प्रत्येक व्यक्ती को इन मुद्राओं को अवश्य करना चाहीये।

कार्यक्रम के समापन होते ही एक चमत्कार

कार्यक्रम के समापन होते ही एक चमत्कार हुआ, जहां कुछ देर पहले बादल तक नहीं थे, वहीं अचानक घुमडु, घुमड कर तेज बारिश बरसी, ऐसा लगा कि प्रसन्नता मे देव भी झूम रहे हों।
पूरे देश से विभिन्न लोग आए

आज के कार्यक्रम मे जहां पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों से लोग आये वहीं आगरा नगर के भी सैंकड़ो लोग पधारे जिसमे ,प्रदीप जैन PNC, जगदीश प्रसाद जैन, सुनील जैन ठेकेदार, नीरज जैन, निर्मल मोठ्या, राकेश जैन पर्दा, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, मनीश जैन, विमल जैन, पन्नालाल बैनाडा,दिलीप जैन, हीरालाल जैन,चौधरी गौरव जैन अंकेश जैन आदि प्रमुख थे! संगीत एवं स्वर श्री दीपक जैन, शशी पाटनी, संस्क्रती , ख्याती, कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मुख्य संयोजक मनोज कुमार जैन बाकलीवाल ने किया।

संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी