शिखरजी में मुनि अनुत्तर सागरजी की चल रही सिंह निष्कीडित व्रत साधना (अभी तक मुनिश्री 1050 से अधिक निर्जल उपवास कर चुके हैं)

0
1095

सान्ध्य महालक्ष्मी डिजीटल
मधुबन। आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागरजी महाराज शिखरजी में चातुर्मासरत हैं। उनके परम तपस्वी शिष्य मुनि श्री 108 अनुत्तर सागरजी सिंह निष्कीडित व्रत कर रहे हैं। वे इस चातुर्मास में मात्र 15 आहार करेंगे।

09 उपवास के बाद चौथी पारणा कराने का सौभाग्य पूनम-दीपक पाटनी, लव, कुश पाटनी परिवार कलकत्ता को प्राप्त हुआ। मुनि अगली पारणा 8 उपवास के बाद 28 अगस्त 2021 को करेंगे।

अभी तक मुनिश्री 1050 से अधिक निर्जल उपवास कर चुके हैं।