जैन समाज के विरुद्ध घोर आपत्तिजनक नारेबाजी : अनूप मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत लाल प्रजापति एवं अन्य चार गिरफ्तार

0
411

23 नवंबर 2022/ मंगसिर कृष्ण अमावस/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

अनूप मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत लाल प्रजापति, अमर सिंह राठौर, शांतिलाल माली, गुलाब सिंह एवं चंदन सिंह को गिरफ्तार कर आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को पाली के एसीजेएम सांप्रदायिक दंगा कोर्ट में पेश किया गया जहां उनकी जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।

ज्ञात रहे ये सभी आरोपी दिनांक 17 जनवरी 2022 को सैकड़ों लोगों के साथ पाली में रैली निकाल कर जैन समाज के विरुद्ध घोर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी जिस पर इनके विरुद्ध संपूर्ण जैन समाज में विशाल प्रदर्शन करते हुए श्रीमान जिला कलेक्टर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पाली को इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया।

इससे पूर्व इसी मामले में अन्य आरोपी मनीष सुथार को भी गिरफ्तार किया गया था।

डॉ.विनोद कोठारी