एक बार फिर अनोप मंडल ने दी एक जैन आचार्य को धमकी, पुलिस ने बढ़ाई उनकी सुरक्षा, पर कब होगी कार्रवाई

0
920

3 जून 2022/ जयेष्ठ शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
एक बार फिर अनोप मंडल ने अपना सिर उठाया है और एक जैन संत को फिर धमकाया है। हां जैसी जानकारी मिली, पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और संत की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है ।

• 27 मई रात को जाने-माने क्रांतिकारी ओजस्वी प्रवचनकार आचार्य श्री विमलसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब को राजस्थान के जालोर जिले से अनोप मंडल के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी.

• 28 मई को प्रातः पूज्य गुरुजी ने धमकी से संबंधित रिकॉर्ड चेन्नई पुलिस के उच्च अधिकारियों को सुपुर्द किये.

• उसके बाद तमिलनाडु पुलिस द्वारा पूज्य गुरुजी की सुरक्षा में तैनात पुलिस व्यवस्था को बहुत मजबूत कर दिया गया है.

• पुराने और नये घटनाक्रम को देखते हुए तमिलनाडु के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और स्पेशल ब्रांच (SB) डिपार्टमेंट ने अब समग्र तमिलनाडु में अनोप मंडल के लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की योजना बनाई है. वे राज्य में अनोप मंडल के लोगों की खोज कर रहे हैं.

• अतः आप सभी से निवेदन हैं कि तमिलनाडु के किसी भी गांव-शहर में आप किसी अनोप मंडल के व्यक्ति को पहचानते हों अथवा किसी व्यक्ति की जैनधर्म विरोधी हरकत आपने देखी या जानी हों तो उस व्यक्ति की पहचान या उसके मोबाइल नंबर दीजिये.

• आपकी पहचान सर्वथा गुप्त रखी जायेगी. अनोप मंडल का सफाया करने में सहयोग दीजिये. विश्वास कीजिये कि आपकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होगा.

• गुजरात में अनोप मंडल पर चल रहा मुकदमा मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. देर-सबेर संबंधित लोगों को सजा होगी.

• 25 मई को राजस्थान पुलिस FIR के संदर्भ में बयान लेने मुम्बई-भायंदर आयी थीं. पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते और अन्य पुलिस अधिकारी वहां इस केस को बहुत मन लगाकर देख रहे हैं.
मुम्बई-वसई से भी अनोपदास की झोंपड़ी से सबूत प्राप्त करने के पुलिस के प्रयास जारी हैं.

• स्पष्ट है कि अनोप मंडल जैन और हिन्दू धर्म का विरोधी है. इसके पीछे षडयंत्रकारी शक्तियां काम कर रही हैं. इसका सफाया करना धर्म की ही नहीं, मानवता की भी सेवा है.
क्या जैन समाज, यूं ही चुप बैठा रहेगा और जो मर्जी, जब मर्जी, जैसे मर्जी , उल्टी-सीधी बातें , जो अब तक उगलता आ रहा है , क्या इनको यूं ही सुनकर बर्दाश्त करता रहेगा । यह सचमुच पूरे समाज के लिए बहुत चिंतन की बात है , जागना होगा। हमें और यह नहीं चलेगा कि वोटों की राजनीति में , जैन समाज को जब चाहे, जो भी दबा दें । गलत गलत है और उसे उसकी उचित सजा मिलनी चाहिए।