जैन समाज का गौरव सुश्री अंजलि जैन रही चार्टर्ड अकाउंट परीक्षा 2021 प्रथम प्रयास में टॉप पर – सोशल मिडिया मीडिया से दूरी रखते हुवे बनाया इतिहास

0
2096

कोटा (राज) – bशिक्षण के लिए संपूर्ण भारत में सुविख्यात धर्मप्राण नगरी कोटा में सुश्री अंजलि जैन ने चार्टर्ड अकाउंट परीक्षा 2021 प्रथम प्रयास में ही सफलता के टॉपर पर रही। देव शास्त्र गुरु के परम भक्त प्रभावशाली उधारमना व्यवहार कुशल समाज सेवी श्री महेंद्र जी जैन श्रीमती अंजना जैन की सुयोग्य सुपुत्री ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता पिता और गुरु जनों द्वारा दिये गए सद संस्कारों के बीजारोपण को दिया।

आज के वर्तमान युग मे छोटे छोटे बच्चे जब रात दिन सोशल मिडिया पर लगे रहते है ऐसे में सुश्री अंजलि जैन ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर यह इतिहास बना दिया।

विदित हो कि आपके पिता महेंद्र जी जैन समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं परम पूज्य मुनि पुंगव 108 सुधा सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य मे कई श्रावक संस्कार शिविरों में आपने 10 दिन के उपवास की साधना भी की है। मेरे हर दिल अजीज सखा महेंद्र जैन के सुपुत्र अमन जैन इंजीनियर बेंगलोर में जॉब कर रहे है।
– पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा