टॅमी हर्बस्टर- एक अमरीकी महिला सैनिक जो #जैन_साध्वी बन गयी

0
895

टॅमी हर्बस्टर इस युवती का जन्म एक अमरीकी कॅथोलिक परिवार में हुआ. शुरू से ही उसका रुझान आध्यात्मिक जीवन की ओर था. वह सही गुरू की तलाश में थी. इसके लिए वह कई साधुओं और स्वामीयों से मिलती रही. उसकी यह तलाश उस दिन खत्म हो गयी जिस दिन उसका परिचय आचार्य श्री योगीश से हुआ. तब उसकी आयु 20 साल थी.

अपनी आध्यात्मिक राह पर वह आगे बढ़ने ही वाली थी, लेकिन उस समय अमरीका का ईराक से घमासान युद्ध चालू था. टॅमी हर्बस्टर ने सोचा की पहले उसे अपना देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. टॅमी कम्बॅट मेडिक का प्रशिक्षण ले रही थी. सन 2004 में वह एक कम्बॅट मेडिक के तौर पर इराक रवाना हो गयी. उसका काम था घायल अमरीकी सैनिकों का इलाज करना, वह भी प्रत्यक्ष युद्धभूमि पर.