900 वर्ष प्राचीन , अति दुर्लभ प्रतिमाये और यन्त्र देख कर मंत्रमुग्ध हो गए गुलाबी नगरी में

0
1126

10 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

आमेर के दिगम्बर जैन मन्दिर नेमिनाथ जी सांवला बाबा में पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी के सानिध्य में तलघर से प्राचीन व दुर्लभ प्रतिमाएं व यंत्र दर्शनार्थ बाहर निकाले गए। जो सांय 4 बजे वापस तथा स्थान बिराजमान कर दी गई।

इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की भक्ति भावना देखने योग्य थी , मन्दिर परिसर में स्थानाभाव के कारण बाहर बड़ी बड़ी एल ई डी स्क्रीन पर व अन्य धार्मिक चैनल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधकारिणी कमेटी श्रीमहावीरजी के मानद मंत्री महेन्द्र कुमार जी जैन पाटनी ने प्राचीन प्रतिमाओं की जानकारी दी।

माता जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसी महान प्राचीन धरोहर की सुरक्षा हेतु जयपुर वासियों को यहां समय समय पर नियमित रूप से आने का संकल्प करना चाहिए ।
– हीराचन्द बैद