399 दिन बाद आदिनाथ महामुनिराज ने किया आहार, वह भी इसलिए कि भविष्य में कोई साधु संत नहीं रहे निराहार

0
1209

आहार दान के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

आज ही के दिन प्रथम तीर्थंकर ने हस्तिनापुर के राजकुमार श्रेयांस कुमार से इक्षु रस के रूप में प्रथम आहार लेकर, नवधा भक्ति के साथ, इस युग में, आहार की परंपरा शुरू की थी और संकेत कर दिए कि संतों को दिए गए आहार से अक्षय हो जाते हैं।