1 अप्रैल 2023/ चैत्र शुक्ल एकादशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
उत्खनन के दौरान मिली दिगंबर जैन प्रतिमाएं
चैत्र शुक्ल दशमी, 31 मार्च 2023, को महाराष्ट्र राज्य के अकोला जिला के मूर्तीजापूर तहसील के ग्राम माना (मणिपुर) मे उत्खनन के दौरान मिली दिगंबर जैन प्रतिमाएं. , ये गांव अमरावती अकोला रोड पर स्तिथ है.
बताया जा रहा है कि माना ग्राम मे उत्खनन के दौरान श्री १००८ संभवनाथ भगवान १००८ नेमिनाथ भगवान, श्री १००८ महावीर भगवान की प्रतिमाएं प्राप्त हुयी है.
आपको विश्वास नहीं होगा, हैरान हो जाएंगे, जब आप भी उन सजीव चित्रों को देखेंगे । जब हजारों की भीड़ में जेसीबी के द्वारा प्रतिमाओं के लिए उत्खनन किया जा रहा था, और जैसे ही प्रतिमा दिखती, लोग आनंदित हो जाते एक, दो, तीन, लगातार तीन प्रतिमाएं देखकर हर कोई हैरान था। और यह भी कहा जा सकता है कि अति प्राचीन प्रतिमाओं के निकलने को देखते हुए, अब अगर और खुदाई की जाए, तो हो सकता है यहां पर कोई विशाल जैन मंदिर के प्रमाण मिले, जो कि आज से हजारों वर्ष पहले जरूर, जैनों का एक बहुत बड़ा तीर्थ रहा होगा ।
पहली बार इस रूप में लोगों ने हजारों की संख्या में इनको निकलते हुए देखा और वह दृश्य लोगों की मोबाइलों में कैद हो गए, जिनको चैनल महालक्ष्मी चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन दिन, हां वही दिन, जिस दिन हमारे वर्तमान जिनशासन नायक श्री महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक है, उससे ठीक एक दिन पहले आपको दिखाएगा कि इन तीन प्रतिमाओं से, जो उत्खनन से निकली, उसमें एक तीर्थंकर प्रतिमा महावीर स्वामी की भी है। जरूर देखिएगा , रविवार प्रातः 8:00 बजे, चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड में।
सभी प्रतिमाएं श्रावक श्रेष्ठी श्री धर्मेंद्र जी आनंदराव अळसपुरकर जैन उनके घर पर रखी गयी है.आगे की विधि शुरू है., निकट के इतिहास में संभवत पहली बार, हजारों लोगों के सामने निकली, तीन जैन दिगंबर प्रतिमाएं जिनको देखकर हर कोई आनंदित हो गया। शासन, प्रशासन, पुलिस, श्रावक, अन्य जन भी।