अजैन होकर गुरु मंदिर और विद्यालय भवन का निर्माण- 250 जरूरतमंद बच्चों को आठवीं तक लौकिक और धार्मिक संस्कार परक शिक्षा

0
1012

राजस्थान प्रांत के उदयपुर जिले के गिंगला गांव में परम पूज्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन के अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज गिंगला द्वारा भिंडर निवासी अनिल स्वर्णकार का तिलक माला , शॉल, पगड़ी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर विशेष सम्मान किया गया।

श्री स्वर्णकार अजैन होकर सतत गुरु सेवा मे सक्रिय रहकर आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन नाम से संस्था की स्थापना कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की निरंतर मदद कर रहे हैं। साथ ही श्री स्वर्णकार आचार्य सुनील सागरजी गुरुदेव की मंगल प्रेरणा आशीर्वाद से भींडर मे तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर गुरु मंदिर और विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर वर्तमान में 250 जरूरतमंद बच्चों को आठवीं तक लौकिक और धार्मिक संस्कार परक शिक्षा देने का पुरुषार्थ कर जन-जन में जैन धर्म की अभूतपूर्व प्रभावना कर रहे है।

इस विशेष कार्य हेतु सकल दिगंबर जैन समाज गिंगला द्वारा श्री अनिल स्वर्णकार को जैन धर्म प्रभावक उपाधि से अलंकृत कर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य महावीर जैन गिंगला,सेठ अशोक कोठारी, सेठ धनराज खरकिया ,सेठ माधुलाल सोमावत, लक्ष्मीलाल बंबोरिया, रोशन लाल केलावत, भागचंद मालवी ,शांतिलाल बड़ोदिया, इंद्रमल केलावत ,गोकल चंद मालवी, मांगीलाल सोमावत सहित सैकड़ों जैन समाजजन मौजूद थे*।
– अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी