दुखद विडम्बना :20 दिन पूर्व ही दोनों सुपुत्रो का निधन , श्री अहिच्छत्र तीर्थ क्षेत्र कमेटी के निर्माण मंत्री श्री राकेश कुमार जैन जी का अकास्मिक निधन

0
1734

श्री अहिच्छत्र तीर्थ क्षेत्र मंदिर कमेटी के निर्माण मंत्री श्री राकेश कुमार जैन जी रामपुर वालों के अकास्मिक निधन

कितनी दुखद विडम्बना है अभी लगभग 20 दिन पूर्व ही इनके दोनों सुपुत्रो का भी निधन हो गया था।
श्री राकेश जैन जी बहुत ही धार्मिक, सामाजिक, मिलनसार एवं उच्च विचारों के धनी व्यक्ति थे।
श्री राकेश जैन जी के ही कुशल निर्देशन मे श्री अहिछत्र मंदिर जी का सौंदर्यकरण चल रहा है जो हमेशा हमारे दिलों मे बसा रहेगा। जिनके अकास्मिक निधन से परिवार को, समस्त जैन समाज को तथा श्री अहिक्षत्र तीर्थ क्षेत्र मंदिर कमेटी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिनको शब्दों में अभिव्यक्त नही किया जा सकता ।
श्री राकेश जैन जी का श्री अहिक्षत्र के लिए समर्पण एवं उत्कृष्ट योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।

हम दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं एवं श्री पार्श्वनाथ तिखाल वाले बाबा से प्रार्थना करते हैं उन्हें अपने श्री चरणों में उचित स्थान दे तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस पहाड़रूपी असहनीय दुख को सहन करने की अपार असमित शक्ति प्रदान करें।