अहिंसा स्थल महरौली : नवदिवसीय विधान आराधना महोत्सव

0
1793

भगवान महावीर अहिंसा केंद्र, अहिंसा स्थल, महरौली, दिल्ली के तत्वावधान में परम पूज्य बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य बाल योगी आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में 07 से 15 तक नवदिवसीय विधान आराधना का आयोजन हुआ,

जिसमें 9 दिवसीय अलग-अलग विधान सम्पन्न हुए। प्रत्येक दिवस गुरुभक्तों ने विधान का पुण्यार्जक बन महती धर्म प्रभावना में सहयोग दिया। 16 अक्टूबर 2021 को हवन के साथ इस श्रृंखला का समापन होगा।