भूगर्भ से प्राप्त पांचवी सदी की अतिशयकारी तीर्थंकर श्री आदिनाथ जी की प्रतिमा

0
1268

भूगर्भ से प्राप्त पांचवी सदी की अतिशय कारी दुर्लभ मनोहरी जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन सदन स्टेशन रोड धौलपुर मैं विराजमान है परम पूज्य आचार्य गुरुवर के पावन सानिध्य में जैन सेवा सदन में भव्य मंदिर बनाने का लिया संकल्प