संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री १०८ विद्यासागर जी महा मुनिराज की परम विदुषी शिष्या आर्यिका रत्न श्री 105 आदर्श मति माताजी (ससंघ) का ललितपुर की मंगलधरा में भव्य मंगल प्रवेश

0
2287

आर्यिका रत्न श्री105 आदर्श मति माता जी का ससंघ मंगल प्रवेश आज सुबह दिगंबर जैन अटा मंदिर ललितपुर में , माता जी का मंगल विहार ग्राम गुगरवारा से ग्राम खोखरा की ओर हुआ जिसमें शहर के धर्म प्रेमी बंधुओं,माताओं बहनों ने सहभागिता की आर्यिका श्री 105 आदर्श मति माताजी का मंगल चातुर्मास 2021 ललितपुर की पावन धरा में संपन्न होगा, माता जी के सानिध्य में जबलपुर, डोंगरगढ़ की प्रतिभास्थली का शानदार निर्देशन करने के पश्चात ललितपुर में भी प्रतिभास्थली की आगामी रूप रेखा तय की जायेगी,

अपने विशाल संघ एवं संघस्थ ब्रह्मचारी बहिनों के माध्यम से ललितपुर सहित आस-पास की समाज मे जैन धर्म की धर्मध्वजा एवं संस्कारों की निर्मलधारा प्रवाहित होगी,पुज्य गुरुदेव के आर्शीवाद से निश्चित ही गुरु माँ का यह मंगल चातुर्मास समाज मे संस्कारों की निर्मल गंगा बहेगी,माता जी के मंगल विहार में आकाश जैन भारत गैस, मनीष जैन मंगू पहलवान, विपिन हिरावल,विकास नायक,रूपेश जैन मलतू, वीरेन्द्र भैया, प्रवीण जैन, प्रतीक इमलिया, विशाल गंगचारी, गौरव जैन टोनू, एवं समाजजन, ललितपुर की ब्रम्हचारी बहिने, महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहीं

:- गौरव जैन टोनु