आचार्य विमद सागर जी महाराज (ससंघ ) का 27 फरवरी को भव्य मंगल प्रवेश : इंदौर जैन समाज अति पुण्य जागा

0
1011

 

इंदौर जैन समाज के अतिपुण्य की वजह से  समाज को आचार्य संघ का पावन सानिध्य मिलने जा रहा है

हम सभी के पुण्य योग से मयूर पिच्छी धारी परम् पुज्य आचार्य विमद सागर जी महाराज (ससंघ 4 पिच्छिका) का दिनांक 27 फरवरी 2021 शनिवार प्रातः 8 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर खातीवाला टैंक इंदौर में भव्य मंगल प्रवेश होगा

परम् पुज्य आचार्य श्री विमद सागर जी महाराज ससंघ का वर्ष 2020 में रतलाम में चातुर्मास सानन्द सम्पन्न कर निमाड़ में भव्य उत्क्रष्ट प्रभावना करते हुए आज बड़वाह से विहार कर के इन्दोर की ओर आ रहे है

आज सुबह बलवाड़ा में आचार्य संघ की आहार चर्या सम्पन्न हुई यही पर इंदौर जैन समाज की ओर से अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार द्वारा आचार्य श्री के श्री चरणों मे श्रीफल भेंटकर इंदौर प्रवेश हेतु निवेदन किया गया

आचार्य संघ का इंदौर में अल्पकालिक प्रवास है

आचार्य श्री का वात्सल्य बहुत गहरा है प्रवचन शेली बहुत ही मार्मिक है

आप सभी आचार्य श्री से अवश्य जुड़कर पुण्यार्जन करे

विनीत:- श्री दिगम्बर जैन समाज खातीवाला टैंक इंदौर