आचार्य श्री के स्वास्थ्य में हल्का सुधार, कल नहीं , पर आज हुआ आहार , समाज पूरी तरह चिंतित

0
914

26 मार्च 2023/ चैत्र शुक्ल पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
अमरकंटक में चल रहे महापंचकल्याणक महोत्सव के दौरान, मंच पर धरती के देवता, हम सभी के भगवन् , अनियत विहारी, अध्यात्म सरोवर के राजहंस, परम पूज्य युग श्रेष्ठ, संत शिरोमणि आचार्यश्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज जी कल भी और आज भी नहीं आये ,कब आएंगे, यह अभी भी सभी को इंतजार है ।

जैसा सभी को मालूम है, आचार्य श्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। परसों आचार्य श्री ने औषधि के लिए मात्र थोड़ा सा जल ग्रहण किया था। कल उन्होंने उपवास रखा था और आज ऊपर ही आहार चर्या सूक्ष्म रूप में हुई । आचार्यश्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज जी को नवधाभक्ति पूर्वक आज पड़गाहन कर आहार दान देने का सौभाग्य धर्मानुरागी धर्मप्रेमी-डॉ.स्वप्निल जी सिंघई ,डॉ.गौरव जी जैन,डॉ.सुहास जी जैन पुर्णायू परिवारवालो को प्राप्त हुआ|

आचार्य श्री स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह स्वयं सजग रहते हैं, और अपने ज्ञान और अनुभव से अपने स्वास्थ्य पर स्वयं नजर रखने में पूरे जागरूक हैं। फिर भी पूर्णायु से एक वैद्यो की टीम यहां पर देखरेख कर रही है। सभी को इंतजार है कि आचार्य श्री जल्द स्वस्थ होकर, मंच पर आकर सबको उदबोधन दे और सब उनको पूरी तरह स्वस्थ देख सके । सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों की अपेक्षा आज उनका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक है।

पर हम सब यह भावना जरूर भा सकते हैं कि हमारे गुरुवर प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो, शांति धारा में और जाप के साथ ,भक्तामर स्तोत्र और विधान से हम इस तरह की भावना भा सकते हैं । यही भक्तों का गुरु के प्रति कर्तव्य होता है। इस बारे में चैनल महालक्ष्मी समय-समय पर, आपको पूरी जानकारी से अवगत कराता रहेगा।