कुछ समय से बुखार से पीड़ित आचार्य श्री सरल सागर जी का देवलोक गमन

0
4642

दिल्ली के निकट, गाजियाबाद क्षेत्र के न्यू विकास कॉलोनी, लोनी में विराजमान आचार्य श्री सरल सागर जी महाराज (अनुभव नंदी ) का आज शनिवार 8 मई को प्रातः 9. 45 पर देवलोक गमन हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उनको बुखार हो रहा था और आज सुबह 8:00 बजे तक अच्छी तरह बोल रहे थे ,कि अचानक उनकी पल्स धीरे-धीरे कम होती गई और 9:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विन्याजलि अर्पित करता है।