अपरहण के बाद दिगम्बर जैन आचार्य की निर्ममता के साथ हत्या , कुछ अंग मिले, पूरा जैन समाज स्तब्ध, धामों पर लग जाएगा एक बड़ा प्रश्न चिन्ह

0
4409

08 जुलाई 2023/ श्रावण अधिमास कृष्ण षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन/ दिल्ली/EXCLUSIVE
यह कोई नहीं सोच सकता कि ऐसा भी हो सकता है। 15 साल से एक ही धाम पर विराजित आचार्य की कोई इतनी निर्मम हत्या कर सकता है? पुलिस ने दो को पकड़ भी लिया, पर अभी भी इस हत्या के प्रकरण ने ना केवल पूरे जैन समाज को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि इस तरह बन रहे धामों पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है।

कल लगभग इन क्षणों में जैन समाज को गिरनार जी से एक खुश खबर मिली थी, आज लगभग उसी समय जैन समाज को एक स्तब्ध करने वाली खबर ने झिंझोड़ कर रख दिया है।

15 वर्ष से चिकोड़ी जिले में नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे, गणधराचार्य श्री कुंथूनाथ जी के शिष्य आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी का 5 जुलाई को अपहरण हो गया । कुछ अज्ञात लोग , उन्हें वहां से अज्ञात स्थान ले गए और आज सुबह उनकी हत्या की सूचना , पुलिस द्वारा मालूम चली। अभी तक पुलिस उनके हाथ व पैरों को ही एक जगह से बरामद कर पाई है।

2 को पुलिस ने पकड़ भी लिया है , जिनका कहना है कि हमने शरीर के टुकड़े करके इधर-उधर डाले थे। जांच अभी जारी है। इसकी पूरी घटनाक्रम की जानकारी जिसने पूरे जैन समाज को स्तब्ध कर दिया है जैन संतों पर विहार में और प्रवास में इस तरह की सुरक्षा को देखते हुए सरकार की जवाबदेही पर भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है, इसकी पूरी जानकारी आज शनिवार रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी अपने एपिसोड नंबर 1974 में आपको सचित्र देगा कैसे आज जैन समाज स्तब्ध है और जैन संतों पर यह समय और सुरक्षा के कारण बेहद गंभीर हो रहा है जब हमारी चल और अचल संस्कृति विरासत पर लगातार अशोभनीय और शर्मसार हमले किए जा रहे हैं

देखिएगा जरूर आज शनिवार 8 जुलाई को रात्रि 8:00 बजे।