पूज्य आचार्य भगवन् का 54 वाँ दीक्षा दिवस समारोह एर्नजेटिक एतिहासिक जैन मंदिर हबीबगंज,भोपाल में आषाढ सुदी पंचमी 14 जुलाई

0
1216

इस युग के साक्षात भगवंत परम पूज्य आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती सुयोग्य शिष्य परम पूज्य
मुनि श्री संम्भवसागर जी,के संघस्त 9 मुनिराजो के सानिध्य में
देश के सबसे एर्नजेटिक एतिहासिक जैन मंदिर हबीबगंज,भोपाल
में आषाढ सुदी पंचमी
दिनांक 14 जुलाई
दिन-बुधवार
को भव्यता पूर्वक
गुरु का दीक्षा दिवस समारोह
मनाया जाएगा

आप और हम सपरिवार नाते रिश्तेदारों, मित्रो सहित शामिल होकर अपने आपको धन्य करें।
गुरुदेव के दीक्षा दिवस समारोह में सभी मुनिश्री अपने अपने अनुभव सांझा करेगे।
निर्देशन:-
बा.ब्र.अविनाश भैया जी,भोपाल
नोट:- परिवार सहित निर्माणधीन पंच बालयति मंदिर का ध्यान केन्द्र सहित पूर्ण अवलोकन करें

मोदी आजाद जैन