पाक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान जैन आज राष्ट्रपति से वीर चक्र से सम्मानित

0
1785

बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को आज वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानिक किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया. बता दें कि अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

इसके बाद वह तीन दिनों तक पाकिस्तानी सेना के कब्जे में रहे थे. भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने तीन दिन बाद अभिनंदन वर्धमान को वापस भारत को सौंप दिया था. पाकिस्तानी से लोहा लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने उन्हें प्रमोट कर ग्रुप कैप्टन की रैंक दे दी है. यह पद भारतीय सेना में कर्नल रैंक के बराबर होता है.

बता दें 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप के काफिले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने 26-27 की रात पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान कई आतंकी मारे गए थे. भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान की सेना ने भी भारतीय बॉर्डर पर अपने विमान को भेजा थो लेकिन अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का माकूल जवाब दिया था.

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को गिरा दिया था लेकिन उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वह पीओके चले गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया था. तीन दिन तक पाकिस्तान में रहने के बाद भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल भारत को सौंप दिया था.