27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने के लिए विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्थमान को आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा एक अलंकरण समारोह में वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
अब भी नहीं जागे तो 30-40 साल में जैन कुछ समय...
॰ हर दिगंबर जैन एक रुपया रोज इकट्ठा करें, तो 180 करोड़ हर साल मिलेंगे तीर्थक्षेत्र कमेटी को
॰ चैनल महालक्ष्मी की तरह तेज पत्रकार...