तीर्थंकर श्री 1008 अभिनंदननाथ भगवान के केवलज्ञान कल्याणक रविवार,16 जनवरी ,2022,पौष शुक्ल चतुर्दशी, वीर निर्वाण संवत् 2548

0
1454

देवाधिदेव चतुर्थ तीर्थंकर श्री 1008 अभिनंदननाथ भगवान के केवलज्ञान कल्याणक रविवार,16 जनवरी ,2022,पौष शुक्ल चतुर्दशी, वीर निर्वाण संवत् 2548 सभी धर्मप्रेमियों को हार्दिक बधाई और मंगल शुभकामनायें

पौष शुक्ल चतुर्दशी ,(16 जनवरी दिन रविवार) तीर्थंकर अभिनन्दन नाथ जी का है ज्ञान कल्याणक , शाश्वत नगरी अयोध्याजी में हुआ था | आज के ही दिन संध्या के समय पुनर्वसु नक्षत्र में शाल वृक्ष के नीचे केवलज्ञान की प्राप्ति हुई थी |

केवलज्ञान अर्घ्य
“पौष शुक्ल चौदश तिथि को जिनवर असनवृक्ष तल तिष्ठे।
बेला करके शुक्ल ध्यान में घातिकर्म रिपु दग्धे।।
केवलज्ञान ज्योति जगते ही हुई समवसरण की रचना।
अर्घ चढाकर पूजते ही हम झट पाये सुख अपना।।

ॐ ह्रीं पौषशुक्लाचतुर्दश्यां श्रीअभिनंदनजिनकेवलज्ञान- कल्याणकाय नमः अर्घ्यं••••”