विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के परिजनों को मिला आचार्यश्री का खूब आशीर्वाद, गर्व है हमें अभिनंदन पर

0
1182

वायु सेना के अधिकारी (विंग कमांडर) उन कुछ वीरों में से हैं, जो पाकिस्तान के कब्ज़े में होने के बावजूद सुरक्षित लौट आये थे। उनकी मां शोभा वर्धमान आज गुरुदेब के दर्शन को पधारी। तमिलनाडु प्रवास के दौरान कंनलम में जिन्होंने चातुर्मास कराया था ऐसी तमिलनाडु से आयीं अम्मा ने आज के ही दिन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से एवं संत श्रेष्ठ आचार्य गुरुदेब श्री आर्जवसागर जी महाराज से लिया 10 प्रतिमा पालन का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

एवं अमेरिका से आये श्रेष्ठी महावीर प्रभु जैन सपत्नीक एवं सभी आये हुए अतिथियों ने आचार्य श्री का साहित्य प्राप्त किया। एवं मंगल आशीर्वाद ग्रहण किया। पश्चात गुरुदेब की तमिल भाषा में आरती भी की। एवं गुरु गुणानुवाद किया।

विंग कमांडर अभिनंदन जी (भारतीय वायु सेना के कमांडर जो पाकिस्तान सेना से सुरक्षित बचकर वापिस आये थे)के माता पिता का आज आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के दर्शन के लिये दयोदय तीर्थ आगमन हुआ आप तमिल के नयनार जैन जाति से है