मुनिश्री अभयसागर जी ससंघ का कुंडलपुर मंगल प्रवेश बुधवार. 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे

0
1995

समर्पण के धागों में अहसास ख़ुद सिल जाते हैं…
कुछ ऐसे भी रिश्ते होते हैं,
जिन्हें देखते ही दिल खिल जाते हैं…

4 जनवरी 2022 ,आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रभावकारी शिष्यों में से एक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ससंघ कुंडलपुर के प्रवेश द्वार तक पहुचने ही वाले हैं। 5 तारीख दोपहर सामायिक के पश्चात उनका मंगल प्रवेश कुंडलपुर की पवित्र भूमि पर होगा और वे सर्व प्रथम करेंगे अपने भाग्य विधाता, युग निर्माता आचार्य श्रेस्ठ की चरण वंदना और चेतन्य तीर्थ की परिक्रमा ततपश्चात होंगी बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बड़े बाबा की स्तुति

पूज्य मुनि श्री अभय सागर जी महाराज की मंगल आगवानी के लिये जहां संघ के सभी लघु मुनिराज आएंगे तो श्रावको की ओर से भी जोर आजमाइश चल रही हैं कि कौन कौन मंगल प्रवेश में पहुँचता हैं आरोन, गुना , अशोकनगर, चंदेरी, मालथौन, सागर, पृथ्वीपुर, मऊरानीपुर, टीकमगढ़ बीना के श्रावको द्वारा पहिले ही अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की सूचना मिल रही हैं अब देखना हैं कि ऐसा क्या नया कीर्तिमान बनता हैं जिसे पूरा भारत देखने को उत्सुक हैं

यदि आप को भी उत्सुकता हो रही हैं तो इंतजार किस बात का- जल्दी से तैयारी कीजिये और 5 तारीख दोपहर 2 बजे पहुचकर मंगल आगवानी का हिस्सा बनिये,, क्योंकि शास्त्रों में लिखा गया हैं यदि आप किसी श्रवण के साथ पैदल चलते हुए तीर्थ पर पहुँचते हैं तो यकीनन यह वह पुण्य होगा जिसके प्रभाव से आप कभी भी विकलांग नही होंगे असहाय नही होंगे तो तैयारियां कीजिये और पहुँचिये 5 तारीख दोपहर 2 बजे कुंडलपुर के प्रवेश द्वार पर त्रय मुनिराजों की मंगल आगवानी करने के लिये
– श्रीश ललितपुर 9415507960