अभी-अभी घोषणा की कुंडलपुर महा पंचकल्याणक पूर्व घोषित तिथि 12 फरवरी से ही होगा, कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल

0
2604

कल मंगलवार दिन भर सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह की पोस्टों में कुंडलपुर पंचकल्याणक की तारीखों के बारे में विभिन्न बातें सामने आती रही। किसी ने कहा, 14 तारीख से, तो किसी में 19 तारीख से पंच कल्याणक की शुरुआत बताई गई। रात्रि में चैनल महालक्ष्मी को ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने बताया था कि प्रशासन व शासन ने सुविधाओं के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है और दिन में उद्योग मंत्री और आयुक्त भी कुंडलपुर समिति के साथ लंबी चर्चा करते रहे।

देर शाम समिति की लंबी बैठक हुई तो, तिथि को परिवर्तन कर 14 फरवरी से 23 फरवरी करने का एक फैसला लिया गया। लेकिन आज बुधवार सुबह में गुरुवर के पूजन के समय इसके बारे में अंतिम घोषणा की गई कि अब कुंडलपुर महा पंचकल्याणक महा महोत्सव पहले की तरह 12 तारीख से ही यानी आगामी शनिवार से ही शुरू होगा और उसी तरह 23 तक चलेगा। कार्यक्रम के अंदर कुछ परिवर्तन किया गया है। पहले 2 दिन इंद्र इंद्राणी ऊपर गिरी पर लगातार जाप करेंगे ।और कहते हैं उनकी तरंगों से यह पूरा क्षेत्र ऊर्जावान और कई गुना हो जाएगा ।

उसके बाद इसमें 3 दिन का तप कल्याणक और 2 दिन का ज्ञान कल्याणक रखा गया है । इस बारे में अंतिम जानकारी चैनल महालक्ष्मी को ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने अभी प्रातः काल में दी। साथ ही कुछ यात्रियों को टॉयलेट आदि की रास्ते में जो असुविधाएं हो रही थी, उसके लिए दिल्ली की एक कंपनी से करार कर , आज शाम तक वह दुविधा भी दूर कर दी जाएगी।

महोत्सव की कार्यक्रम सूची इस प्रकार है
•12 फरवरी शनिवार बड़े बाबा जाप अनुष्ठान
•13 फरवरी रविवार बड़े बाबा जाप अनुष्ठान
•14 फरवरी सोमवार घट यात्रा,ध्वजारोहण
•15 फरवरी मंगलवार सकली करण,इन्द्र प्रतिष्ठा,मण्डप प्रतिष्ठा
•16 फरवरी बुधवार गर्भ कल्याणक (पूर्व रुप)
•17 फरवरी गुरुवार गर्भ कल्याणक (उत्तर रुप)
•18 फरवरी शुक्रवार जन्म कल्याणक
•19 फरवरी शनिवार तीर्थंकर को वैराग्य, तप कल्याणक (पूर्व रुप)
•20 फरवरी रविवार राजकुमार ऋषभ की मुनि दीक्षा सहित अन्य 1000 से अधिक दीक्षाएं, तप कल्याणक
(उत्तर रुप)
•21 फरवरी सोमवार ज्ञान कल्याणक(पूर्व रुप)
•22 फरवरी मंगलवार ज्ञान कल्याणक (उत्तर रुप)
•23 फरवरी बुधवार मोक्ष कल्याणक,गजरथ फेरी
•24 फरवरी गुरुवार बड़े बाबा महामस्तकाभिषेक
बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक फाल्गुन माह की अष्टाह्निक तक अनवरत चलेगा

आज प्रातः वहां के स्थानीय अखबार ने कुछ असुविधाओं के बारे में जानकारी दी थी। उन सबको समिति ने सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की 24 घंटे में ही ठान ली है। पर ध्यान रहे, क्षेत्र में केवल 5000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है और वह सब पात्र होंगे। अन्य सभी को आसपास पटेरा गांव, दमोह क्षेत्र में अपने ठहरने की व्यवस्था करनी होगी, जिसके लिए वहां के सभी होटल धर्मशाला को समिति की ओर से निर्देश दे कर उनको उचित सुविधाएं देने के प्रयास जारी है। रोजाना पंचकल्याणक में भाग लेकर अप डाउन आसपास के क्षेत्रों से ही करना होगा ।

इस बारे में चैनल महालक्ष्मी ने भैया जी से हुई बातचीत का एक वीडियो भी जारी कर दिया है।

#kundalpur #vidyasagar #panchkalyanak #Mahamahotsav #kundalgiri