आचार्य कल्प मुनि श्री चंद्र सागर जी जन्म जयंती-औरंगाबाद – बावनगजा – उन – सिद्धवरकूट – सवाईमाधोपुर- श्री महावीर जी मे आपकी स्मृतियों अभी भी है

0
1365

आचार्य श्री शांतिसागर जी आचार्य श्री महावीर कीर्ति जी के शिष्य आचार्य कल्प 108 मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराजजी की 30 जनवरी को जन्म जयंती है । आपके सानिध्य में ही दिगम्बर जैन बिसपंथी मंदिर का इंदौर मल्हारगंज में निर्माण हुआ व प्रतिष्ठा हुई ।

औरंगाबाद – बावनगजा – उन – सिद्धवरकूट – सवाईमाधोपुर- श्री महावीर जी ( शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी ) मे आपकी स्मृतियों अभी भी है । आपके आशीर्वाद सान्निध्य में ही हमारे दादाजी स्वर्गीय चिरौंजीलाल जी पूनमचंद जी पहाड़िया ने भी बिसपंथी मंदिर निर्माण में तन मन धन से अपना योगदान दिया था । आपकी स्म्रति में छोटे बच्चो को धर्म मार्ग से जुड़ने के लिए व जिनवानी के ज्ञान के लिए चंद्रसागर पाठशाला का निर्माण व संचालन किया था ।

महाराज की समाधि दिवस पर सिद्धक्षेत्र सिद्वारकुट पर लगने वाले होली मेले के समय सभी यात्रियों की आजीवन भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी आपके द्वारा शुरू की गई थी । 30 जनवरी को उनकी भी पुण्यतिथि है ।