आज दुनिया में शराफत करने का, सही काम करने का जमाना ही नहीं रहा। अगर आप गलत काम पर रोकते हैं, तो कानून के रक्षक भी आपका सहयोग नहीं दे, तो आश्चर्य मत करिएगा। क्योंकि हमारे भारत में अब कुछ ऐसा ही होता है।
17 दिसंबर को शुरुआत हुई ,जब सागर के जिले के गौरझामर में पवन जैन ने घर के पास ही शराब बेचने का काम करने वालों को, ऐसा गंदा काम करने से मना किया, तो मारपीट की । उसे पीटा और वह तब बेचारा वहां थाने में शिकायत करने गया, तो पुलिसकर्मियों ने भी डांट कर भगा दिया । जैसे उन्हें शराब बेचने वालों से कुछ खास मिलता होगा।
यही नहीं वह पवन जैन हारा नहीं , दोबारा फिर कुछ दिन बाद , शिकायत करने थाने में गया। तो इस बार भी, उसके साथ अभद्रता करते थाने से पुलिस कर्मियों ने डांटते हुए भगा दिया और दूसरी तरफ शराब बेचने वाले , उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते और मारपीट जैसे कदम तो वह खुलकर उठा ही चुके थे । वह समझ नहीं पाया कि मैं गलत हूं या सही हूं या गलत की आवाज अब उठाना भी एक जुर्म हो गया है।
ज्यादा दिन नहीं बीते, 17 दिसंबर से ठीक 17 जनवरी को, अब उसके पास जैसे कोई चारा ही नहीं बचा। मैं कुछ नहीं कर पाया , इस अपने सही कदम से हारते हुए, उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया और आज जब वह हमारे बीच नहीं है, तो 29 वर्षीय युवक की लाश यही कहती है कि हमारे देश में क्या सही काम करने वालों का अंजाम कुछ इसी तरह होता है । यानी शराब बेचने वाले मारपीट करते हैं और पुलिस वाले डांट कर भगा देते हैं, जैसे दोनों में कोई सांठगांठ हो ।
जब उसने 17 की रात को फांसी लगा ली, तब ग्रामीणों को बहुत आक्रोश आया। परिजनों ने मंगलवार 18 जनवरी को पवन जैन का शव, सागर नरसिंहपुर हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। लापरवाह पुलिस पर कार्यवाही की मांग की गई । मारपीट करने वालों पर केस दर्ज करने की अपील की गई। तब जाकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा आगे आए और एसडीओपी देवरी को जांच सौंपी गईकि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई।
पवन के पिता अनिल जैन जी ने बताया कि सोमवार रात को खाना खाकर, पवन सोने गया था। इस दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सुबह पता चला और उसका शव तब फंदे पर लटका हुआ था । पुलिस को सूचना दी गई और तब भी रिपोर्ट न दर्ज करने वाली पुलिस लापरवाही के चलते दो घंटे तक प्रदर्शन चला और तब मृतक पवन जैन के मामा शैलेंद्र जैन की शिकायत पर मारपीट करने वालों मारपीट करने वाले सौरभ पटेल, सचिन शर्मा, आकाश पटेल, सच्चू लोधी, अर्जुन लोधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
पवन जैन की माता का रो रो कर बुरा हाल है। माता सुमन जैन ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी घर के पास शराब बेचते थे और जब मेरे बेटे ने उन्हें रोका , तो उससे मारपीट की और थाने में उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की, डांट कर भगा दिया। और आज इस कारण एक जैन भाई इस दुनिया से चला गया।