शिखरजी स्वच्छता‎ समिति को सहयोग राशि का भुगतान को कई कमेटियां नहीं कर रही

0
1237

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ‎ ‎ मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में‎ गुरूवार को शिखरजी स्वच्छता‎ समिति की एक बैठक आयोजित‎ की गई। बैठक की अध्यक्षता‎ कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने की।‎ बैठक मेें जानकारी दी गई कि‎ पिछले कुछ दिनों से समिति के‎ सहयोग से राशि का भुगतान श्री‎ दिगम्बर जैन तेरापंथी कोठी, कच्ची‎ भवन,एवम सराक भवन से नहीं हो‎ पा रहा है। सहायता राशि का‎ भुगतान के लिए बार-बार जाने के‎ बाद भी नहीं मिलने से परेशानी हो‎ रही है।

समस्या को देखते हुए बैठक‎ में निर्णय लिया गया की पुन: एक‎ बार समिति के पदाधिकारियों का‎ एक टीम जाकर सम्पर्क कर सहयोग‎ राशि के लिए प्रयास करेगा।‎ ततपश्चात आगे की कार्रवाई की‎ जाएगी। स्वच्छता समिति के‎ कार्यालय मे बिजली का कनेक्शन‎ लेने पर भी विचार किया गया।‎ बताया गया की अगामी 26 जनवरी‎ के पूर्व समिति का बिजली कनेक्शन‎ ले लिया जाए, एवम कोविड-19‎ ‎ ‎ की के नियमों का पालन करते हुए‎ समिति के कार्यालय मे गणतंत्र‎ दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया‎ जाएगा। बैठक में तेजनारायण‎ मेहता,भरत कुमार साहू, बिनोद‎ राम,रंजीत सिंह,दीलिप तुरी,सुरेन्द्र‎ महतो,अभिषेक सहाय, विद्याभूषण‎ मिश्रा, सुमन कुमार सिन्हा, नागेन्द्र‎ सिंह, नंदकिशोर सिंह, संतोष कुमार‎ ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।‎