मेरठ : शान्ति नगर के भगवान शांतिनाथ दि. जैन मंदिर में चोरी

0
1120

मेरठ : शान्ति नगर के भगवान शांतिनाथ दि. जैन मंदिर में चोरी
सान्ध्य महालक्ष्मी डिजीटल/
मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में शांतिनगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर को सोमवार (21 दिसंबर) रात चोरों ने निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार रोशनदान के सहारे मंदिर परिसर में दाखिल हुए और चार दानपत्रों से करीब डेढ़-दो लाख रुपये चोरी कर लिए। मंदिर परिसर में सोने की प्लेट पर मंत्र गुदा हुआ था, वह भी चोर ले गए। चांदी के कुछ जेवरात चोरी हुए हैं। मंगलवार सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो सारा सामान तितर-बितर पड़ा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में रात करीब दो बजे चार बदमाश जाते हुए दिखे हैं।
उनमें से एक के सिर पर गठरी थी तथा सभी ने सिर पर कैप पहन रखी थी। फुटेज में चारों चोरों की पीठ दिखाई दे रही है।
इस संबंध में मंदिर प्रबंधक श्री अखिल जैन ने रेलवे रोड थाने में एफआईआर संख्या 0324 दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि मंदिर 21 दिसंबर को दिन में 12 बजे बन्द कर दिया गया था और अगले दिन प्रात: 6 बजे जब मंदिर में सफाई के लिए सुबह खोला गया तो पाया कि तीन दान पात्रों से नकदी, भगवान जी की वेदी में से सोने का यंत्र एवं चांदी का चिह्न गायब थे। हैरानी की बात है कि मंदिर से रेलवे थाना एक किमी से भी कम दूरी पह है और चोर बेखौफ चोरी करके चले गये। यहां समाज के लिये ध्यान देने योग्य बात यह है कि मंदिरों की सुरक्षा के लिये मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाये जाने चाहिए। चोरों की फोटो जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वह कहीं आसपास लगा हुआ था। यह जानकारी मेरठ से हमारे प्रतिनिधि श्री प्रवीण कुमार जैन (एसबीआई) ने दी।