अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुरक्षा मेंबड़ी चूक पर खासा नाराज

0
1008

पंजाब: फिरोजपुर के SSP हरमन हंस सस्पेंड, PM की सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई
पंजाब के CM चन्नी ने कहा, PM मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक


PM की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना आखिरी समय में बनाई गई थी: CM चन्नी
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट, PM की सुरक्षा में चूक स्वीकार नहीं, मामले की जवाबदेही तय की जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. उनकी पंजाब के फिरोजपुर में बड़ी रैली होनी थी. लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया. अब अधिकारियों ने बताया है कि पीएम मोदी इस घटना से खासा नाराज हैं. उन्होंने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जब बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट रहे थे, तब उन्होंने अधिकारियों को ये संदेश दिया था. उन्होंने साफ-साफ सीएम चन्नी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया. जानकारी के लिए बता दें कि आज पीएम मोदी पंजाब में बीजेपी का चुनावी प्रचार शुरू करने जा रहेथे.सुबह से ही फिरोजपुर में भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी.

लेकिन ये किसी को अंदाजा नहीं था कि चंद प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी की रैली को ही रद्द करना पड़ जाएगा. अब गृह मंत्रालय ने भी इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना हैऔर पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

दरअसल, पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जानेका फैसला किया. इस रास्तेसे 2 घंटे का समय लगना था. पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े.

राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले पीएम मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था. इसके चलते पीएम मोदी के काफिले को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. अब इस घटना को लेकर चन्नी सरकार मुसीबत में फंस गई है।