तमिलनाडु में 2300 साल पुरानी जैन साईट पर हुए अनधिकृत कब्जे को हाईकोर्ट ने हटाने के दिए आदेश

0
1114

मदुरै जैन हैरिटेज संचालक 80 वर्षीय श्री अनंतराज वासवंदी व एडवोकेट लाजपत राय सर की याचिका पर हाईकोर्ट तमिलनाडु ने अनधिकृत शिवलिंग हटाने के निर्देश दिए हैं

मदुरै के पास येन्नमलै जो 2300 साल पुरानी जैन साईट है यहां ब्राह्मी लिपि के लेख भी है।

यहां कब्जे की फिराक से एक शिवलिंग रख दिया गया जिसका मदुरै जैन हैरिटेज ने विरोध किया और इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में केस लड़ा जिसका परिणाम जैन-धर्म के पक्ष में आया, हाईकोर्ट ने अवैध शिवलिंग हटाने के आदेश दिए है।

सभी को समझ लेना चाहिए कि अल्पसंख्यकों कि धार्मिक विरासत से छेड़छानी ना करें।

हमें श्री अनंतराज जी का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो इतने उम्रदराज होने के बावजूद मदुरै के आसपास जैन विरासतों को बचाने के लिए अपना सबकुछ लगा चुके हैं।