अब तक जेलों के अंदर महात्मा गांधी की तस्वीर देखीं गई हैं, लेकिन देश की तिहाड़ जेल, मिर्जापुर, मथुरा, बनारस और आगरा आदि जेलों में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज की तस्वीरें पहली बार लगाईं हैं।
हथकरघा चलाने वाले कैदी पहले आचार्यश्री की तस्वीर के समक्ष प्रार्थना करते हैं फिर कपड़ा बुनते हैं। इन कैदियों ने जीवनपर्यंत नशामुक्ति का संकल्प भी लिया है।
गजरथ पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने वाले 5 हजार इंद्र–इंद्राणी पांच जेलों में सजा काट रहे कैदियों द्वारा बनाए गए खादी से बने कपड़े धारण करेंगे।