नोट गिनने की 8 मशीनें, गिनती रही चार दिन लगातार -257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद , घर के अंदर तहखाना , 300 चाभियां, अभी पिक्चर बाकी है

0
2534

कानपुर में एक व्यापारी हैं । नाम है पीयूष जैन । यह करते है इत्र का कारोबार । तो इन जैन साहब के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज व पेट्रोल पंप पर गुरुवार से रविवार तक चार दिन छापा मारा गया था । इन के कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई। मीड़िया रिपोर्टस के मुताबिक छापों में करीब 300 करोड़ की अघोषित रकम का खुलासा हुआ है जबकि 257 करोड़ रुपये से अधिक “कैश यानी नगद” और जूलरी में मिले हैं !
है आश्चर्यजनक !!
257 करोड़ कैश वो भी एक व्यक्ति के पास !!!

रविवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है. बता दें कि पीयूष जैन कानपुर के नामी-गिरामी इत्र व्यापारी हैं. ये मामला अवैध कारोबार और टैक्स की चोरी का है

यूपी में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है.

जीएसटी के अफसरों के अनुसार, जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान कारोबारी जैन के घर के अंदर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाभियां मिलीं. इस बरामदगी पर DGGI की तरफ सेअधिकृत जानकारी आनी बाकी है.

कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन सेही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती हैं. इस बीच, रविवार को कारोबारी के कन्नौज स्थित पुश्तैनी घर मेंभी छापेमारी की गई. डीजीजीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिलेथे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसेको गिना गया था.

कहा जाता है कि यह पीयूष जैन एक राजनितिक पार्टी के सबसे बड़े फाइनेंसर है। पीयूष जैन ने एक माह पहले “समाजवादी इत्र” नाम से एक नया प्रोडक्ट भी जारी किया था जिसे अखिलेश यादव ने स्वंय लखनऊ में लॉन्च किया था। उस समय बताया गया था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है। तब MLC पम्मी जैन ने कहा था कि जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी, जो 2022 में नफरत को खत्म करेगी।