प्रतिमाएं जगह-जगह शोपीस बनाई जा रही हैपश्चिम बंगाल के राजभवन में राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ के साथ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का यह चित्र स्पष्ट दिखाता है कि प्रतिमाओं को कैसे शोपीस बनाया जा रहा है। क्या समाज की हालत अब इतनी नीचे पहुंच गई है कि हमारे प्रतिमाओं के साथ जो मर्जी किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर ले ।समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है । जिन्हें पूजते हैं , उन्हें दिखावट के लिए शो पीस बनाने के खिलाफ, मिलकर आवाज उठाना, आज जरूरी हो गया है।
तीर्थक्षेत्र कमेटी का 125वां स्थापना वर्ष मनाने का शंखनाद ॰ हर...
॰ युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, पत्रकारों, विद्वानों का आह्वान
॰ 22 अक्टूबर 2026 से 22 अक्टूबर 2027 तक मनाया जाएगा तीर्थ संरक्षण महोत्सव
॰ शुरूआत स्थापना स्थल...