शिखरजी में अवैध रूप से चल रही बाइकों पर रोक नहीं लगाई तो ,अब डोली वाले कर देंगे हड़ताल

0
1562
DJL´FFSÀF³FF±F ¸FZÔ ¶FFBIY ÀFZ ¹FF°FiF IYS°FZ ¹FF°Fie : ´FFSÀF³FF±F

पारसनाथ पर्वत के ऊपर दोपहिया वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका मुख्य वजह है कि स्थानीय प्रशासन भी नहीं चाह रहे कि मोटरसाइकल परिचालन बन्द हो। वहीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के वनरक्षी द्वारा मोटरसाइकल परिचालन को अवैध करार देते हुए वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

डोली मजदूरों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा दोपहिया वाहनों को परमिशन देने के नाम पर पैसा लिया जाता है। डोली मजदूरों का कहना है कि हमलोगों ने मोटरसाइकल को रोकने के लिए पर्वत के ऊपर वाहन मार्ग में बैरियर लगाया परंतु थाना द्वारा पर्वत पर तीर्थयात्री को ले जाने के लिए दोपहिया वाहनों को परमिशन दिया जाता है।

जबकि राज्य सरकार द्वारा पर्वत के ऊपर वाहनों का परिचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का सूचना पट्ट लगाया हुआ है बावजूद स्थानीय प्रशासन सरकार के आदेश का उल्लंघन कर परमिशन दे रही है। डोली मजदूरों का नेतृत्व कर रही संस्था क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों ने गुरुवार को मोटर साइकिल परिचालन के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया। जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी को दिया गया है।

क्रांतिकारी यूनियन के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस एक दिवसीय हड़ताल के बाद भी प्रशासन इस पर करवाई कर दोपहिया वाहन को रोकने का काम नही करती है, तो आगे पारसनाथ के तमाम डोली गोदी मजदूर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर देंगे उससे होने वाले क्षति पूर्ति के जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन का होगा।
#Shikherji #Parasnath