जेलों में हथकरघा चलाने वाले लोगों ने बताया कि आचार्यश्री की प्रेरणा से उन्हें एक नई ऊर्जा मिली है और नया काम मिला है जो अपराध से दूर है। हम लोग हथकरघा चलाकर जेल में भी अपने घर परिवार का खर्चा चला रहे हैं। 15 से 20 हजार रुपए तक कमा रहे हैं।
परस्वाहा हथकरघा केंद्र में 40 शिल्पियों को रोजगार मिला है और सभी ने आचार्यश्री से सात्विक जीवन जीने की शपथ ली।
आचार्य विद्यासागर महाराज ने मंगलवार को परस्वाहा में हथकरघा केंद्र का शुभारंभ किया। आज से चार वर्ष पहले आचार्यश्री की प्रेरणा से इस केंद्र की नींव रखी गई थी। मंगलवार को आचार्यश्री के करकमलों से ही हथकरघा केंद्र का शुभारंभ एवं विस्तारीकरण किया गया। इससे पहले आचार्यश्री सोमवार की शाम को ही ग्राम परस्वाहा पहुंच गए थे। मंगलवार की सुबह हथकरघा केंद्र परिसर में महासम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के हथकरघा केंद्रों के कारीगर भी शामिल हुए। रोचक बात यह थी कि तिहाड़ जेल, दिल्ली, मथुरा जेल, मेरठ जेल, सागर जेल, नासिक जेल में आदि में हथकरघा चलाने वाले कैदियों को इस महासम्मेलन में आने के लिए छुट्टी मिली।
आचार्यश्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि सुधारक वह बनता है, जो कुछ नया करें और उसे धारण करें वही सुधारक है। उन्होंने कहा ओमकराय नमो नमः मंत्र से सभी का कल्याण हो सकता है। भारत देश की जेलों में हथकरघा चलाने वाले लोगों ने बताया कि आचार्यश्री की प्रेरणा से उन्हें एक नई ऊर्जा मिली है और नया काम मिला है जो अपराध से दूर है। हम लोग हथकरघा चलाकर जेल में भी अपने घर परिवार का खर्चा चला रहे हैं। 15 से 20 हजार रुपए तक कमा रहे हैं।
इन सभी ने आचार्यश्री को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्यश्री का आशीर्वाद लेने पूरे देश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। यहां पर बता दें कि परस्वाहा हथकरघा केंद्र में 40 शिल्पियों को रोजगार मिला है और सभी ने आचार्यश्री से सात्विक जीवन जीने की शपथ ली। इस मौके विधायक अजय टंडन, धर्मेंद्र लोधी, मुकेश जैन ढाना, गौरव पटेल, प्रताप सिंह लोधी, संतोष भारती, सिद्धार्थ मलैया शामिल हुए। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिए जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव, एसडीओपी अशोक चौरसिया, जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के दर्शनों के लिए देशभर से श्रद्धालु परस्वाहा ग्राम पहुंचे।
-भास्कर से साभार
#Vidya_Sagar, #Hathkargha #Paraswha #Hathkargha #Tihar_Jail #Meerut_Jail #Employment #Sant_Shiromani