सभी जैन बन्धुओं से निवेदन है कि अरिहंत नगर, जैन कॉलोनी (पंजाबी बाग वेस्ट, नई दिल्ली) में दो जैन स्थानक है, जिसमें निरन्तर जैन सन्तो व श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है! इसी कॉलोनी के प्लाट न. 4 में शराब बिक्री के विरोध में रविवार, 28 नवंबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे श्री जैन स्थानक, अरिहंत नगर पहुंचने की कृपा करें!
प्लाट न. 4 से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्कूल व गर्ल्स कालेज हैं।
सकल जैन समाज को एकजुट होकर जैन कालोनी में शराब का ठेके खोलने के विरोध में शामिल होकर एकजुटता का परिचय देना है, यदि एकता का परिचय देते हुए जैन कालोनी अरिहन्त नगर में शराब बिक्री का विरोध नहीं किया तो कल किसी और जैन धार्मिक स्थल के पास ठेके खोले जाएंगे!
श्री एस. एस. जैन सभा, अरिहंत नगर, नई दिल्ली- जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली
#Arihant_Nagar #Wine_Shop #Stop-Liqor