जैन तीर्थ #नैनागिरि में ध्वजारोहण,घटयात्रा, कलश स्थापन, के साथ शुरु हुआ #पंचकल्याणक महोत्सव

0
949

बकस्वाहा । बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि में आज देवाज्ञा,गुरु आज्ञा, प्रतिष्ठाचार्य निमंत्रण, ध्वजारोहण,घटयात्रा, वेदी शुध्दि तथा सम्मान समारोह के साथ शुरु हुआ पूज्य आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य मे श्री 1008 मज्जिनेंद्र सिद्ध जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ । जिसका विधिविधान देश के ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठाचार्य ब्र.जय निशांत भैया जी तथा सहयोगी पं.मनीष शास्त्री टीकमगढ़ के द्वारा किया गया। पूज्य आचार्य श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद देते हुए प्रवचन किया।

पंचकल्याणक महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश रागी ने बताया कि इस अवसर पर पदम चंद जैन आरटीओ सागर ने ध्वजारोहण किया तथा अशोक कुमार जैन ठेकेदार बंडा ने बिशाल पंडाल का उद्घाटन किया तथा ऋषभ कुमार जैन बक्सवाहा वाले देवास ने मंगल कलश तथा डा. पूर्णचंद बंडा ,अशोक कुमार नीतेश कुमार बंडा ,महेंद्र कुमार मडदेवरा वाले महावीर ट्रांसपोर्ट नागपुर, राजेंद्र कुमार चंदेरिया दलपतपुर बाले सागर, सुरेश चंद्र कपिल कुमार गूगरा वाले बंडा ,जय कुमार अखिलेश कुमार जैन राजश्री पात्र हाउस सागर ने शुभ व जाप कलशों की स्थापना की ।

इस अवसर पर सिध्द मूर्ति प्रदाता दिलीप कुमार जैन नागपुर को शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट कर बिशेष सम्मानित किया गया ,साथ ही पतरिया, चौसरा सनकुटा वंशीय महानुभावों के योगदान तथा तीर्थ पर मंदिर निर्माण, जीर्णोद्धार, मूर्ति वेदी प्रदाताओं तथा विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ,इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन की व सुरेश जैन आईएएस के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ, जिसमें पं.महेन्द्र कुमार मनुज इन्दौर ने इतिहासिक जानकारी दी और सुरेश जैन व न्यायमूर्ति विमला जैन ने नैनागिरि की ऐतिहासिक जानकारी देते हुए तीर्थ पर योगदान करने बाले गौरवशाली महानुभावों का स्मरण किया।

तीर्थ क्षेत्र की ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष डा.पूर्णचन्द्र जैन तथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र लुहारी ने आज से प्रारम्भ होकर 25 तक चलने बाले इस महोत्सव मे निरन्तर सभी से सहयोग एवं पधारने की अपील की है।

-डॉ. सुनील जैन संचय
#Nainagiri #Panchkalyanak #Udar_Sagar