छठी सदी में बना जिनालय- मूल वेदी की मुख्य प्रतिमा चोरी- अपनी विरासतों के प्रति हम लापरवाह या पुरातत्व विभाग द्वारा सुरक्षा करने में लापरवाही

0
865

हम अपनी विरासतों के प्रति कितने लापरवाह हैं , यह दर्शाता है तमिलनाडु के इरोड जिले में बना विजय मंगलम का चंदा प्रभु जिनालय। यह छठी सदी में बना था ,

लेकिन भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के अंतर्गत सुरक्षित रहने के बावजूद , दुर्भाग्य से, कुछ वर्ष पहले यहां से मूल वेदी की मुख्य मूर्ति यानी 8 वे तीर्थंकर श्री चंदा प्रभु की प्रतिमा चोरी हो गई थी ।

राजा कोंगुवेलिर द्वारा 678 ई में निर्मित, यह 8 वें तीर्थंकर चन्द्रप्रभु को समर्पित था।

स्पष्ट करती है कि हमारी सरकार द्वारा उसके पुरातत्व विभाग द्वारा कहीं ना कहीं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने में लापरवाही बढ़ती जा रही है और अभी तक उस मूर्ति का कुछ पता नहीं चला है।

यह भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है
@ASIGOI #चन्द्रप्रभु #जैन मंदिर, विजयमंगलम, #इरोड जिला , #तमिलनाडु