जैन आर्किटेक्ट को खींचकर कार से निकाला, चलते डंपर के आगे धकेला, मौत

0
363

इंदौर शहर के शेख हातिम चौराह के पास गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद में एक्टिवा चालक ने उत्कर्ष विहार में रहने वाले 30 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र सतीश सोनी को डंपर के आगे धकेल दिया। जमीन पर गिरते ही सिद्धार्थ के सिर के ऊपर से डंपर का पिछला पहिया गुजरा और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एक्टिवा चालक ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ ही देर में पलासिया थाना पुलिस ने पकड़ लिया। जिस एक्टिवा चालक ने आर्किटेक्ट को धक्का दिया। वह भी एक कंपनी में इंजीनियर है, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उधर पुलिस ने डंपर चालक को भी हिरासत में लिया है।
पलासिया थाना पुलिस के मुताबिक आर्किटेक्ट सिद्धार्थ की दो साल पहले ही शादी हुई थी। चार दिन बाद शादी की सालगिरह है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक आर्किटेक्ट सिद्धार्थ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कंसल्टेंट की भूमिका में काम कर रहा था। कई प्रोजेक्ट उसके पास थे। गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे पलासिया स्थित इंटरस्टार ज्वेलर्स के ऊपर बने दफ्तर के लिए निकला था। तभी रास्ते में शेख हातिम चौराहे के पहले फोन पर बात करते जा रहे युवक की स्कूटर में पीछे से टक्कर लग गई। आरोपित विकास ने चिल्लाना शुरू किया और फिर सिद्धार्थ को कार से बाहर निकाला और बहस करने लगा। दोनों में जमकर विवाद शुरू हो गया। तभी आरोपित ने उसे धक्का दे दिया। सिद्धार्थ के जमीन पर गिरते ही पीछे से आ रहे नगर निगम के डंपर का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, यहां बहुत देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसका फायदा उठाकर आरोपित वहां से भागा लेकिन कुछ ही देर में उसे पकड़ कर पुलिस थाने ले आई।