बंधा तीर्थ पर सड़क परिवहन , पर्यटन विकास हेतु MP मुख्यमंत्री शिवराज जी का जल्द से जल्द कार्य करवाने का आश्वासन

0
1211

मूलभूत सुविधाओं के साथ, जल्द करेंगे बंधा जी के अतिशयकारी अजितनाथ भगवान के दर्शन
आगामी 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा को बंधा जी तीर्थ आने की स्वीकृति, जल्द ही जबलपुर में पूज्य आचार्य भगवन के दर्शन के साथ जीव दया हेतु देंगे, आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा पुरुस्कार

जैन समाज के सबसे बड़े जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के 75 वें जन्मोत्सव को बन्धा जी तीर्थ पर धूमधाम से पूज्य गुरुदेव के आज्ञानुवर्ती शिष्य पूज्य मुनिश्री विमल सागर जी ससंघ पंचऋषिराज के मंगल सानिध्य में सम्पन्न होगा..!!
कल भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर श्री बंधा जी तीर्थ, कुंडलपुर तीर्थ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुखिया से स्नेह भेंट की, जिसमे बंधा जी तीर्थ पर बन रहे विश्व के पहले रजत मन्दिर निर्माण हेतु, मूलभूत सुविधाएं देने हेतु निवेदन किया गया, एवं साथ मे कुंडलपुर कमेटी के लिए भी आगामी फरवरी माह में पंचकल्याणक महोत्सव हेतु पूर्ण सहयोग देने आश्वासन दिया,

बंधा तीर्थ पर बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं हेतु सड़क परिवहन , पर्यटन विकास हेतु तीर्थक्षेत्र कमेटी ने ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया..!!

लगभग 1 घण्टे चली स्नेह भेंट एवं वर्तालाप के पश्चात कुंडलपुर अध्यक्ष श्री संतोष सिंघई एवं बंधा जी अध्यक्ष श्री चौधरी मुरली मनोहर, एवं निर्माण कमेटी संयोजक श्री सन्देश जैन जबलपुर ने मुख्यमंत्री जी को अतिशयकारी, मनोकामनापूर्ण भोयरें वाले बाबा श्री अजितनाथ भगवान का छायाचित्र भेंट किया एवं महामंत्री श्री नवीन निराला, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र बजाज, निर्माण सह संयोजक सावन रेशु सिंघई, गौरव कुंडलपुर, अक्षय रसिया मड़ावरा ने तीर्थक्षेत्र का इतिहास पुस्तक, बैच, माला आदि सभी ने सामूहिक रूप से भेंट की..!!

-अक्षय रसिया