20-10-2021को सांय 6.30 बजे से आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का अमृत महोत्सव भोपाल विधानसभा परिसर में

0
807

आओ मनायें गुरु अमृत महोत्सव

यह भोपाल दिगम्बर जैन समाज का सौभाग्य है कि परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का अमृत महोत्सव मनाने विधानसभा स्पीकर श्री गिरीश गौतम जी ने विधानसभा परिसर निशुल्क उपलब्ध कराया है।

इस गरिमामय में आयोजन के लिये प्रवेश-पत्र की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पहले आएंगे तो आगे स्थान सुरक्षित हो सकेगा।

आपसे अनुरोध है कि इस आयोजन में सपरिवार पधारें।

– रवीन्द्र जैन पत्रकार भोपाल