साधु जीवन का सबसे बड़ा जहर है ख्याति पूजा प्रतिष्ठा मान की आकांक्षा : आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी

0
1515

मान कभी नहीं करना नहीं और स्वाभिमान को छोड़ना नहीं यह मान ऐसी मीठी कषाय है जिसके कारण व्यक्ति भीतर भीतर झुलसता रहता है

उत्तम मार्दव धर्म मृदुभावों मार्दवम

परिणामों की कोमलता उत्तम मार्दव धर्म है हमारे आचार्य कहते हैं कि मान कभी नहीं करना नहीं और स्वाभिमान को छोड़ना नहीं यह मान ऐसी मीठी कषाय है जिसके कारण व्यक्ति भीतर भीतर झुलसता रहता है

वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी
कहां भी है सरल स्वभावी हो ही ताकि घर बहुत संपदा अर्थात जो सरल स्वभाव वाला विनम्र गुण वाला कोमल हृदय वाला होगा उसके घर संपदा ही संपदा होगी

मान का उल्टा क्या होता है नमा अपने मस्तक को नमा जितने भी कृत्रिम अकृत्रिम जिनालय है अतिशय सिद्ध क्षेत्र है उनको नमन करो

जैसे चन्वरो को जीतना नीचे झुकाया जाता है तो वह उतने ही उच्च उठते हैं
इसी प्रकार जो जितना झुकता है वह उतना ही ऊंचा उठता है
विनय गुणसे मोक्ष का द्वार खुल जाता है इसलिए जो शिष्य जितना विनय वान होता है उसके प्रति आचार्य गुरुदेव भी उसे चाहते हैं और वह शिष्य गुरु के हृदय में विराजमान हो जाते हैं

विनय के अभाव में संपूर्ण शिक्षा निर्रथक है विनय के अभाव में सम्यक दर्शन भी नहीं रह सकता है
आ कुंद कुंद स्वामी कहते हैं

जो कुन रुप जाति बुद्धि तप श्रुत और शीलादि के विषय में थोड़ा सा भी किंचित मात्र भी गर्व नहीं करता है उस श्रमण के पास मार्दव धर्म प्रकट होता है या वह मार्दव धर्म का धारी होता है

क्रोध आता है अपेक्षा की उपेक्षा होने पर तो मान कब आता है इगो पॉइंट में भी कुछ हूं छोटा बच्चा भी सोचता है कि मैं भी कुछ हूं मुझे क्यों नहीं पूछा गया मनुष्य गति में चारों तरफ ईगो पॉइंट टकराता है

आचार्य देव कहते हैं नाक जब आड़े आती है तो समीचीन सत्य को देखते नहीं देती ना सत्य को सुनने देती है ना बोलने देती है कहीं भी चले जाओ टकराता है मान नाक की बात में हम सब कुछ करने को तैयार है
क्रोध में चेहरा लाल लाल हो जाता है और मान में अकड़ जाता है हर जगह मान टकराता है चाहे बच्चा बूढ़ा जवान या ज्ञानी क्यों ना हो

विनय शील व्यक्ति धर्म सभा में पहले आता है और बाद में जाता है उदाहरण के लिए जैसे जीभ पहले आती है बाद में जाती है पर मानी व्यक्ति बाद में आता है पहले जाता है जैसे दांत बाद में आते हैं पहले जाते हैं
मानी मनुष्य की और नल के जल की गति एक जैसी ही होती है जिस प्रकार जल को जितना भी ऊपर ले जाए तो भी उसका जल नीचे ही आता है उसी प्रकार मानी व्यक्ति भी नीचे आ जाता है

साधु जीवन का सबसे बड़ा जहर है ख्याति पूजा प्रतिष्ठा मान की आकांक्षा
जाति आदि के मद के आवेश का अभाव होना मार्दव है अथवा मान कषाय का अभाव होना मार्दव है मार्दव भाव आत्मा का गुण है मोक्ष सुख का कारण है यह मार्दव धर्म
संकलन राजेश पंचोलिया इंदौर