जैन मंदिर के सोने के जेवरों को नकली समझकर हाथ नहीं लगाया, 6 किलाेग्राम वजनी चांदी के 29 छत्र, दानपात्र तोड़ करीब 2 लाख नकदी चुराकर ले गए

0
1352

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी कस्बे में शुक्रवार रात चोर जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति के करीब 3 लाख रुपए कीमत के चांदी के 29 छत्र चुराकर ले गए। इसके अलावा दानपात्र में रखी करीब 2 लाख रुपए की नकदी भी ले गए। चाेराें ने महज 20 मिनट में चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया, लेकिन हैरत करने वाली बात ये भी रही कि चाेर मूर्ति काे पहनाए गए सोने के जेवर नकली समझकर नहीं ले गए। मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसके अाधार पर पुलिस चाेराें की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार काेटड़ी कस्बे के सदर बाजार में स्थित शीतलनाथ जैन मंदिर में शुक्रवार रात 12:30 बजे चोर घुसे। चोरों ने यहां अलग-अलग प्रतिमाओं पर सजे करीब 6 किलाेग्राम वजनी चांदी के 29 छत्र चुरा लिए। इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। चोरों ने मंदिर में दानपात्र को तोड़कर करीब दाे लाख रुपए दान राशि भी चुरा ली।

इधर, मूर्तियों काे पहनाए गए सोने के जेवरों को चोरों ने नहीं चुराया। माना जा रहा है कि चाेराें ने इन्हें नकली समझकर हाथ नहीं लगाया। चाेरी का पता शनिवार सुबह मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुअाें के आने पर चला। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चाेरी की वारदात अाैर चोरों का हुलिया कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चाेराें की तलाश शुरू कर दी।