जोधपुर से 21 साल की जैन साध्वी का अपहरण- साध्वी ने कहा- ‘मेरा अपहरण नहीं हुआ , मैं अपनी मर्जी से गई

0
2570

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि महामंदिर प्रथम पोल में जैन स्थानक है। बुधवार को एक कार में कुछ लोग सवार होकर आए। उन लोगों ने जैन स्थानक की साध्वी 21 साल की महासती अनुयाजी का अपहरण कर लिया। जैन स्थानक के मुकेश बोहरा की तरफ से बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। तब पंजाब पासिंग नंबर की कार को नागौर की तरफ जाते देखा गया। पुलिस ने प्रदेश भर में नाकाबंदी करवा दी। रात को यह कार सीकर के फतेहपुर इलाके में नाकाबंदी में पकड़ी गई।

बुधवार की रात ही साध्वी को सीकर के फतेहपुर से पुलिस ने बरामद कर लिया। साध्वी ने पुलिस के सामने कहा- ‘मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं अपनी मर्जी से ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों के साथ जा रही हूं। मैं लंबे समय से ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के संपर्क में हूं। वहां के कामकाज और रहन-सहन को लेकर वाकिफ हूं। उधर, जैन समाज के सभी धड़ों से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक होने जा रही है, जिसमें इस मामले को लेकर मंथन किया जाएगा।

थानाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी पर आसपास के फुटेजों को देखा गया। तब एक कार में दो महिलाएं और दो पुरूष देखे गए। जो साध्वी अनुयाजी को ले जाते दिखे है। गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश में नाकाबंदी करवाई गई। जानकारी में सामने आया कि साध्वी अनुयाजी के माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे। फिर 13 साल की उम्र में वह साध्वी बन गई थी। वह वर्तमान में जैन स्थानक महामंदिर प्रथम पोल पर ही रहती थी।