अब असम में हिंदू , जैन और सिख बहुलता वाले क्षेत्रों में मांस की बिक्री पर रोक लगेगी

0
572

असम राज्य में अब हिंदू, जैन और सिख इलाकों में ,जहां इनकी बहुलता है , वहां मवेशियों की बिक्री , खरीद-फरोख्त बंद कर दी जाएगी और मांस की बिक्री भी नहीं होगी।

असम सरकार ने सोमवार 12 जुलाई को विधानसभा में , असम मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 , पेश किया गया है , जो निश्चय ही एक उत्साहवर्धक कदम है ।

जैन समाज सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं देता है ।