रानी बाग में होगा आचार्य श्री #अतिवीर जी मुनिराज का चातुर्मास, तीन वर्ष पश्चात् पुनः दिल्ली में प्रभावना

0
1512

प्रशममूर्ति परम पूज्य आचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज (छाणी) परंपरा के प्रमुख संत परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का 16वां मंगल चातुर्मास 2021 राजधानी दिल्ली के उत्तरी संभाग की धर्मनगरी रोहिणी-पीतमपुरा क्षेत्र के प्रथम जिनालय श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग में होना सुनिश्चित हुआ है| चातुर्मास का समय नज़दीक आते-आते राजधानी दिल्ली की विभिन्न कालोनियों तथा निकटवर्ती क्षेत्रों से धर्मानुरागी बंधुजन अपने-अपने नगरों में चातुर्मास करवाने हेतु आचार्य श्री से निवेदन कर रहे थे| रानी बाग जैन समाज की मंगल भावना बनी कि रानी बाग में सर्वप्रथम पूज्य आचार्य श्री का ही मंगलमय चातुर्मास संपन्न हो| इस भावना के अनुरूप रानी बाग सकल जैन समाज ने आचार्य श्री से निवेदन किया जिसे पूज्य श्री ने सहर्ष स्वीकार कर अपनी अनुमति प्रदान की|

उल्लेखनीय है कि रानी बाग की छोटी समाज ने आचार्य श्री की मंगल प्रेरणा व निर्देशन में अल्प-समय में ही भव्य जिनालय का पुनः निर्माण कर ऐतिहासिक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न करवाया| 25 वर्षों के पश्चात् श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का विराट आयोजन आचार्य श्री के सान्निध्य में अभूतपूर्व धर्मप्रभावना के साथ संपन्न हुआ| रानी बाग जिनालय के मूलनायक 16वें तीर्थंकर श्री शान्तिनाथ भगवान की पावन निश्रा में आचार्य श्री का 16वां चातुर्मास व्यापक धर्मप्रभावना के साथ संपन्न होगा| ज्ञातव्य है कि आचार्य पद प्रतिष्ठापन के पश्चात् पूज्यश्री का यह प्रथम चातुर्मास है|

चातुर्मास घोषणा से समस्त समाज में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी तथा सभी जय-जयकार करने लगे| आगामी चातुर्मास ज्ञान-ध्यान-तप-साधना पर मुख्य रूप से केंद्रित रहेगा तथा बाहरी आडम्बरों को हटाकर भीतर के परिणामों की विशुद्धि बढ़ाने का स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा| तीन वर्ष उत्तर प्रदेश में चातुर्मास कर पूज्य आचार्य श्री का अब पुनः एक बार राजधानी दिल्ली में मंगल चातुर्मास होने जा रहा है| आचार्य श्री का रानी बाग क्षेत्र में भव्य मंगल प्रवेश दिनांक 16 जुलाई 2021 को होगा तथा रविवार, दिनांक 25 जुलाई 2021 को चातुर्मास मंगल स्थापना समारोह का आयोजन कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार सादगीपूर्ण धर्मसभा के मध्य किया जायेगा|