30 जून : प्रथम बाल ब्रह्मचारी तीर्थंकर श्री वासुपूज्य जी आये महाशुक्र विमान से, आषाढ़ कृष्ण षष्ठी

0
1394

आषाढ़ कृष्ण षष्ठी, वह पावन दिन है, जब 17वें तीर्थंकर और पहले बाल ब्रह्मचारी तीर्थंकर श्री वासूपूज्य जी की महारानी विजया (जयावती) के गर्भ में आये। 24 तीर्थंकरों में केवल आप ही के पांचों कल्याणक एक ही स्थान चम्पापुर में हुए।

आपकी आयु 72 लाख वर्ष थी और कद था 70 धनुष। 12वें तीर्थंकर श्री वासुपूज्य स्वामी जी के गर्भकल्याणक दिवस की जय-जय-जय।