एक साथ मिली 3 #तीर्थंकर प्रतिमाएं, सम्भावना कि हो सकता है यहाँ पूरा मंदिर #बहुचाराजी

0
1236

बहुचाराजी तालुका के पास सिनाज गांव में घर की नींव की खुदाई के दौरान 3 तीर्थंकर प्रतिमाएं अच्छी स्थिति में मिली हैं।

बहुचराजी (मेहसाणा तालुका की राजधानी कहलाती है ) को मंदिरो कि नगरी कहा जाता है, इसे हिंदू लोगो का गढ़ भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ बहुचराजी माता का मंदिर बहुत लोकप्रिय है, अब शुक्रवार को यहाँ श्वेत पद्मासन तीन तीर्थंकर प्रतिमाएं मिलने ले यह स्पष्ट हो जाता है कि सैकड़ो वर्ष पहले यह जैनों का बड़ा शहर रहा होगा और यहाँ बड़ा जैन मंदिर होने कि संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता